Monday 6 January 2014

अरबपतियों ने कमाए 524 अरब डॉलर

पिछले साल दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की पूँजी में 524 अरब डॉलर का इजाफ़ा हुआ है। ’ब्लूमबर्ग बिल्यानियर्स’ नामक साख-सूची से यह जानकारी मिली है।फ़ोर्ब्स पत्रिका के अनुसार दुनिया के अरबपतियों में पिछले साल 200 नए नाम शामिल हो गए, जिनमें से एक फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क सुकेरबर्ग भी हैं। कुल मिलाकर अब दुनिया में 1426 अरबपति हैं, जिनकी कुल पूंजी 54 खरब डॉलर के बराबर है।पिछले साल माइक्रोसॉफ़्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स की सम्पत्ति में 15.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। इस तरह उन्होंने सबसे ज़्यादा कमाई की। अब उनकी कुल सम्पत्ति 78.5 अरब डॉलर है।रूसी अरबपति भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। यू०एस०एम० होल्डिंग नामक एक कम्पनी के मालिक रूसी अरबपति अलीशेर उसमानफ़ की सम्पत्ति बढ़कर 20.2 अरब डॉलर तक पहुँच गई है। पूंजी निवेश की दृष्टि से दुनिया की दस सबसे बड़ी कम्पनियों में 9 कम्पनियाँ अमरीका की हैं। यह सूचना ब्लूमबर्ग एजेन्सी ने दी है। अमरीकी कम्पनियों के अलावा दस सबसे बड़ी कम्पनियों में स्वीट्जरलैण्ड की औषधि निर्माता कम्पनी रोश होल्डिंग ए०जी० भी शामिल है, जिसमें पूंजी निवेश पिछले एक साल में 174 अरब से बढ़कर 241.6 अरब डॉलर हो गया है। इस सूची में सबसे पहले नम्बर पर अमरीकी कम्पनी एपल इनकॉरपोरेशन है। आईफ़ोन और आईपैड बनाने वाली इस कम्पनी की कुल पूंजी 504.8 अरब डॉलर है।

No comments:

Post a Comment