Tuesday 11 February 2014

हरीश निगम

पथराया नेहों का टाल कहाँ जाएँ
गली-गली फैले हैं जाल कहाँ जाएँ।

देख-देख मौसम के धोखे बंद किए हारकर झरोखे
बैठे हैंअंधियारे पाल कहाँ जाएँ।

आए ना रंग के लिफ़ाफ़े बातों के नीलकमल हाफे
मुरझाई रिश्तों की डाल कहाँ जाएँ।

कुहरीला देह का नगर है मन अपना एक खंडहर है
सन्नाटे खा रहे उबाल कहाँ जाएँ?

No comments:

Post a Comment