Friday 24 March 2017

दुनिया को सबक दे गए मस्ताना भगत सिंह...

शहीदेआजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के मूल्यों को स्वर देते डॉल्टनगंज (झारखंड) के शिवाजी मैदान में जागरूक नागरिकों, इप्टा, शहादत समारोह समिति की ओर से अन्य कार्यक्रमों के बीच 'कविकुंभ' प्रकाशनोत्सव विशेष विमर्श का विषय रहा। कार्यक्रम के दौरान यहां कवि-साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जागरूक नागरिकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस अवसर पर शहर के कवि-साहित्यकार डॉ.अरुण शुक्ला, विनीत प्रताप सिंह, कवि हरिवंश प्रभात, पंकज श्रीवास्तव, मिर्जा खलील बेग, नसीम रियाजी, रमेश कुमार सिंह, डॉ.विजय प्रसाद शुक्ला, अनीता शुक्ला, उमेश कुमार पाठक रेणु, एसपी द्विवेदी, अमन चक्र की उपस्थिति एवं संयोजन में उल्लेखनीयभूमिका रही।
इस अवसर पर आयोजित कवयित्री सम्मेलन में उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि से यहां पहुंची कवयित्री एवं बीइंग वूमन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीता सिंह फलक केअलावा अनुपमा तिवारी, लक्ष्मी करियारे, सुषमा श्रीवास्तव, कल्पना तिवारी, शीला श्रीवास्तव, रश्मी शर्मा, संगीता कुजरा आदि ने सस्वर अपनी रचनाओं का पाठ किया। संचालन शालिनी और शर्मीला सुमी ने किया। बड़ी संख्या में श्रोता देर रात तक कविताओं का आनंद लेते रहे। इस तीन दिवसीय शहादत यादगार दिवस के दौरान नगर में प्रभात फेरी के साथ देश के विभिन्न प्रांतों से आए रंगकर्मियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर पूरे नगर के मन में देश के शहीदों की स्मृतियां ताजा कर दीं।